सिटी अस्पताल के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, आयुष्मान कार्ड लगाकर किया लाखों रूपए का घोटाला

Fraud case registered against the operator of Bhopal City Hospital: सिटी अस्पताल के संचालक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज...

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 12:47 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 12:47 PM IST

Fraud case registered against the operator of Bhopal City Hospital : भोपाल।  भोपाल के एमपी नगर थाना पुलिस ने सिटी अस्पताल के संचालक पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि अस्पताल संचालक ने 24 मरीजों का आयुष्मान योजना के तहत बिल लगाकर दो लाख 40 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस ने राज्य स्वास्थ्य एजेंसी, आयुष्मान निरामय की कार्यपालक अधिकारी दिव्या पटेल की शिकायत पर केस रजिस्टर्ड कर प्रकरण जांच शुरू कर दी है।

read more : ज्यादा टोल वसूलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख हुआ सख्त, राज्य सरकार से 7 दिन में मांगा जवाब 

Fraud case registered against the operator of Bhopal City Hospital : जानकारी के मुताबिक, 25 जनवरी को राज्य स्वास्थ्य एजेंसी से अनुबंधित विडाल टीपीए यानी थर्ड पार्टी एडमिनिस्टेटर दल आयुष्मान योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ की जांच कराई गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि अस्पताल में केवल 18 मरीज भर्ती हैं, जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाना था, लेकिन दस्तावेजों के जरिए 24 मरीजों का बिल लगाकर दो लाख चालीस हजार रुपए मध्य प्रदेश शासन से लिए गए। घटना की शिकायत कार्यपालक अधिकारी आयुष्मान निरामय दिव्या पटेल ने की क्राइम ब्रांच से की थी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें