Bhopal News : एक ही परिवार के चार लोग बिजली गिरने से झुलसे, अस्पताल में इलाज जारी

Four members of a family got burnt due to lightning: भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां सतनामी नगर बस्ती में बड़ा हादसा हुआ है।

  • Reported By: Harpreet Kaur

    ,
  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 08:03 PM IST

Bhopal Latest News in Hindi : भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां सतनामी नगर बस्ती में बड़ा हादसा हुआ है। बस्ती में एक ही परिवार के चार लोग बिजली गिरने से झुलस गए हैं। बता दें कि घर के अंदर पूरा परिवार सो रहा था। सुबह 6 बजे ये बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार परिजन 60 प्रतिशत से ज्यादा जले हैं।

read more : Rahul Gandhi Visit Manipur : ‘मैंने ऐसा भारत में कहीं नहीं देखा’..! मणिपुर दौरे पर राहुल गांधी, हिंसा के पीड़ितों को लेकर कही ये बात 

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है और मौसम वैज्ञानिकों के कहना है कि अगले 4 दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। भोपाल के कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। भोपाल के बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश होने के कारण बड़ा तालाब फुल होने वाला है।

भोपाल में अब तक 31% ज्यादा बारिश

भोपाल के बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट होता है। सोमवार की सुबह 1658.80 फीट हो गया था। फुल टैंक लेवल तक पहुंचने में सिर्फ 8 फीट बचा है। जबकि कैचमेंट एरिया और सीहोर में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि, भोपाल में अब तक 295.6 मिमी यानी, 11.64 इंच पानी गिर चुका है। यह कोटे की बारिश से 31 प्रतिशत अधिक है। कलियासोत और केरवा डैम में भी पानी की आमद हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp