इंदौर। Indore Crime News शहर में चोरी डकैती का मामला बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन चोर लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं। अब बदमाश इतना बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े गाड़ी व गाड़ियों में रखे समान को पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। जहां बदमाश ने एक्टिवा की डिक्की से चार लाख रुपए पार कर दिया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Indore Crime News दरअस, पीड़ित शख्स अपने बेटे के साथ बैंक में रुपए जमा करने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे मॉल में लैपटॉप सुधरवाने रुके और पार्किंग में एक्टिवा को खड़ी कर दिए थे। इसी दौरान बदमाश ने उनकी पार्किंग में खड़ी एक्टिवा की डिक्की की लॉक को तोड़कर चार लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
जिसके बाद शख्स वहां से लौटा तो उनकी गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी। जिसमें चार लाख रुपए रखी हुई थी। फिर शख्स ने मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो बदमाश चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद शख्स ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस वीडियो के आधार पर बदमाश की पहचान कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएंगी।