मध्यप्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 06:53 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 06:53 PM IST

भोपाल, 28 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सीहोर और कटनी जिलों में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

आष्टा क्षेत्र के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आकाश अमलकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोठारी गांव में अपने घर लौट रहे विनांद ज्ञानचंद (20) और उनके चचेरे भाई अजय घासीराम वर्मा (25) की ट्रक ने कुचलकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे पकड़ लिया गया।

अमलकर ने बताया कि पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

रीठी थाने के निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दूसरी दुर्घटना में कटनी जिला मुख्यालय से करीब 33 किलोमीटर दूर कटनी-दमोह मार्ग पर दो ट्रकों के बीच टक्कर होने से उनके चालकों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब चार बजे हुई। उन्होंने बताया कि दोनों चालकों – विजय अंजना (34) और निखिल यादव (19) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनके सहायक भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा दिमो

रंजन

रंजन