देर रात मकान में घुसा ट्रक.. 4 लोगों को मौत की नींद सुला गया

Four killed as truck rammed into roadside house in Damoh, MP मप्र के दमोह में ट्रक सड़क किनारे मकान में घुसा, चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 9, 2021 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

दमोह (मप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के दमोह में शुक्रवार रात एक ट्रक के सड़क किनारे मकान में घुस जाने से तीन भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें- नवरात्रि पर इस जू के शेर और दो शेरनियों के नाम महेश्वर, महा गौरी और शैलजा रखे गए

पुलिस अधीक्षक डी आर तेनिवार ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात11 बजे बटियागढ़-हटा रोड पर आजनी टपरिया गांव में हुई। परिवार के सदस्य सड़क किनारे बने अपने कच्चे मकान में सो रहे थे तभी एक ट्रक मकान में घुस गया।

पढ़ें- 7th Pay Commission: दिवाली से पहले दोगुनी हुई खुशियां, सरकारी कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी, डीए में किया गया इजाफा 

हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां आकाश अहिरवार (18), उसके भाई ओंकार (14) और बहन मनीषा (16) की मौत हो गई। जबकि बच्चों के माता पिता का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पढ़ें- नासा करने वाला है विशालकाय एस्टेरॉयड पर स्पेसक्राफ्ट से हमला, तारीख का ऐलान.. धरती को है बचाना

उन्होंने कहा कि हादसे में एक अन्य व्यक्ति पुरुषोत्तम साहू की भी मौत हो गई । यह व्यक्ति ट्रक में यात्रा कर रहा था। हादसे में बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया । पुलिस उसकी तलाश कर रही है।