भोपाल : Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0 : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कोलेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। लाडली बहना योजना 2.0 को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 25 जुलाई से दोबारा आवेदन शुरू होंगे। अब 21 साल से अधिक उम्र की विवाहित बहनें भी आवेदन कर सकेंगी और ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। सभी पात्र महिलाओं को सितंबर से पैसे आने शुर हो जाएंगे। इससे अब 18 लाख और महिलाओं को लाभ मिलेगा। अभी 1.25 करोड़ महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है।
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0 : लाड़ली बहना योजना में पात्रता की आयु में संशोधन के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने आवेदन की समयसारणी जारी कर दी है। इस बार लाड़ली बहना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि पात्र हितग्राहियों के व्यवस्थित तरीके से आवेदन कराएं। शहरी क्षेत्रों में वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर एक से तीन सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र बांटे जाएंगे।
Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2.0 : नवीन हितग्राहियों के लिए ऑनलाइन की तारीख – 25 जुलाई, 2023 से
ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तारीख- 20 अगस्त, 2023 तक
अंतिम सूची जारी करने की तिथि- 21 अगस्त, 2023
अंतिम सूची पर दावे आपत्ति- 21 से 25 अगस्त, 2023 तक
दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण की तिथि- 26 से 29 अगस्त, 2023
अंतिम सूची जारी करने की तारीख- 31 अगस्त, 2023
स्वीकृति पत्रों का वितरण- 1 सितंबर से 3 सितंबर, 2023 तक
राशि का वितरण – 10 सिंतबर, 2023 से किया जाएगा
आगामी महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथि- हर महीने की 10 तारीख को।