भोपाल। Salman Khurshid compared Rahul Gandhi to lord ram : राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में व्यस्त हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। लेकिन राहुल गांधी को लेकर नेताओं की बयानबाजी लगातार जारी है। हाल ही में कांग्रेस नेता ने सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना नारायण ‘राम’ से कर दी। जिसके बाद एक बार फिर बवाल मचा गया।
राहुल गांधी की तुलना नारायण से करने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सलमान खुर्शीद के बयान की आलोचना की है। सलमान खुर्शीद के इस बयान को गृहमंत्री ने चाटुकारिता की पराकाष्टा बताया है।
बता दें भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मुरादाबाद में कांग्रेस नेता (पूर्व केंद्रीय मंत्री) सलमान खुर्शीद ने एक प्रेस वार्ता की थी। यहां उन्होने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करते हुए कहा कि ‘भगवान राम की खड़ाऊ दूर तक जाती है। उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है तो विश्वास है कि ‘राम जी’ भी पहुंचेंगे।’ सलमान खुर्शीद के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पटलवार किया है।
Salman Khurshid compared Rahul Gandhi to lord ram : राहुल गांधी कि तुलना नारायण से करने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘नर कि तुलना नारायण से करना कोई भी उचित नहीं मानेगा। ये चाटुकारिता की पराकाष्ठा है लेकिन इससे आप दूसरों को आहत कर रहे हैं। कहां दस जनपथ में रहने वाले राहुल जी और कहां अपने पिता के आदेश पर चौदह वर्ष तक वन वन घूमने वाले वनवासी राम जो मर्यादा पुरूषोत्तम हो गए। कहां उन्होने भालुओं और वानरों की सेना लेकर राष्ट्र का वंदन किया और लंका को नेस्तनाबूत किया और कहां सरहद पर हमारे जवानों के लिए अपमान की भाषा बोलने वालों की आप नारायण से तुलना कर रहे हो। ये जवानों की भी भावनाओं को आहत करने वाला है। नर की नारायण से तुलना मैं अच्छा नहीं मानता।’