Reported By: Prateek Mishra
,Lok Sabha Election 2024 : खंडवा। मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल देश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव की जुबान फिसलती हुई नजर आई। दरअसल, आज पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव खंडवा पहुंचे जहां वे 4 जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर अपनी बात रख रहे थे, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वे INDI गठबंधन की जगह NDA गठबंधन की तारीफ कर बैठे। इतना ही नहीं उन्होंने 4 जून को जनता के निर्णय को “महागठबंधन” के पक्ष में तक बता दिया।
दरअसल, अरुण यादव खंडवा पहुंचे थे। जहां उन्होंने 4 जून को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर बात करते हुए कहा कि देखिए 4 जून को नतीजे, मैं समझता हूं कि पूर्ण रूप से NDA गठबंधन के पक्ष में आएंगे और हम सरकार अच्छे बहुमत से देश में बनाएंगे। वहीं एमपी में सीटे जितने को लेकर यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का जहां तक सवाल है, जो हमारा आंकलन है, 10 से 12 सीटे कांग्रेस के पक्ष में इस बार आयेगी। 4 को देश की जनता अपना निर्णय लेगी और वो निर्णय मुझे पूर्ण विश्वास है, कि “महागठबंधन” के पक्ष में आयेगा।
Guna News : महिला ने कुएं में लगाई छलांग। पत्नी…
13 hours ago