Anoop Mishra statement about contesting the assembly elections

पूर्व PM अटल के भांजे अनूप मिश्रा बोले- युद्ध के करीब आने से हाथ फड़फड़ाने लगते है, कहां से लड़ना है ये पार्टी तय करेगी

Anoop Mishra statement about contesting the assembly elections : पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने ग्वालियर से चुनाव लड़ने की ताल ठोंक दी है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: March 4, 2022 2:10 pm IST

ग्वालियर। MP assembly elections 2023 :  आगामी साल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव रोचक होने वाले हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के भांजे व हाल में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के करीबी हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने ग्वालियर से चुनाव लड़ने की ताल ठोंक दी है।

यह भी पढ़ें:  मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. घर में रख सकते हैं इतना लीटर शराब, यहां हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

आईबीसी24 से बात करते हुए अनूप मिश्रा ने कहा है कि मैं चुनाव लडूंगा यह तो तय है, अब पार्टी को सोचना है कि वह कहां से लड़ाना चाहती है। हम तो योद्धा है, कभी भी मैदान से भागते नही है, बल्कि युद्ध के करीब आने से हाथ फड़फड़ाने लगते है।

यह भी पढ़ें:  160 KM की रफ्तार से दौड़ रही दो ट्रेनों के बीच होगी टक्कर, एक में सवार रहेंगे रेल मंत्री, जानिए वजह

MP assembly elections 2023 :  ग्वालियर से लडूंगा, या भितरवार विधानसभा से ये पार्टी तय करेगीं। अनूप मिश्रा ने साफ शब्दों में इरादे जता दिए हैं। उनके यह तेवर अब पार्टी नेतृत्व के लिए उलझन बढ़ा सकते हैं, क्योंकि अनूप अभी तक ग्वालियर पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ते आए हैं। इस सीट पर सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल का दावा मजबूत है। साथ ही पिछला चुनाव भितरवार विधानसभा से लड़ा था। ऐसे में आने वाला समय बड़ा ही रोचक होने वाला है।

यह भी पढ़ें:  हवाई सफर हुआ महंगा, Air India सहित सभी एयरलाइंस ने 50 फीसदी तक बढ़ाए इकनॉमी टिकट के रेट, देखें नई कीमत

आपको बता दें कि अनूप मिश्रा प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वे एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पार्टी की बैठकों में लगातार नजर आ रहे हैं। यही नहीं, हाल में केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर प्रवास के दौरान भी सक्रिय नजर आए थे। मांडरे की माता मंदिर पर उनकी आगवानी से लेकर हर पल साथ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें:  9300 KM की रफ्तार से चांद की ओर बढ़ रहा 3 टन कूड़ा, टकराते ही दुनिया में आ सकता है महाप्रलय!