पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने की विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग, गृहमंत्री ने कहा- सत्र में हल्ला मचाते हैं कांग्रेसी | Former minister Govind Singh demanded to convene a special assembly session

पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने की विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग, गृहमंत्री ने कहा- सत्र में हल्ला मचाते हैं कांग्रेसी

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 5 दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: September 2, 2021 4:14 pm IST

भोपाल। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर 5 दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है…गोविंद सिंह का कहना है कि प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी ओर बाढ़ के मुद्दे पर सत्र बुलाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: सकारात्मक मीडिया से बनेगा नया भारत, ‘हिंदी पखवाड़ा समारोह’ में बोले IIMC के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी

इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जीडीपी वाले बयान पर गोविंद सिंह ने कहा है… नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस के खिलाफ बोलने का फोबिया हो गया है…वो इस दौड़ में लगे हुए हैं कि ज्यादा बोलेंगे तो सीएम की कुर्सी उन्हें मिल जाएगी…इसलिए वो कुछ भी बोलते रहते हैं….

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के पास जवाब नहीं राहुल गांधी के सवालों का, चिंतन शिविर में महंगाई पर चर्चा न होना दुर्भाग्यजनक: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय

वहीं, कांग्रेस की सत्र बुलाने की मांग को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस अजीब हालत में है..जब सत्र बुलाते हैं तो कांग्रेसी विधायक हल्ला मचाते हैं, चर्चा में भाग नहीं लेते…

 

 
Flowers