Vijay Shah Viral Video
Vijay Shah Viral Video: भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व वनमंत्री विजय शाह के दो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा रखा है। ये वीडियो नर्मदापुरम स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया का बताया जा रहा है। यहा पूर्व वनमंत्री विजय शाह ने नियमों का उल्लंघन कर चिकन पार्टी करते नजर आ रहें है। इसके एख नहीं दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद इस मामले की शिकायत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) असीम श्रीवास्तव से की गई है। इसके बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।
Vijay Shah Viral Video: मिली जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते विधायक विजय शाह और उनके मित्र प्रतिबंधित पर्यटन क्षेत्र में बाघ देखने गए थे। विधायक के स्वागत में रिजर्व एरिया में आग जलाकर चूल्हे में चिकन पकाया गया। वन विभाग की गाड़ियां बाघ के नजदीक लगाई गईं। जो कि एक गंभीर लापरवाही है। वहीं, वायरल वीडियो में फॉरेस्ट गार्ड चिकन, बाटी और भरता पकाते दिख रहे हैं। एक वीडियो हरसूद भाजपा विधायक विजय शाह और उनके मित्र का है। यह शाह ने खुद बनाया है। दोनों वीडियो 15 से 18 दिसंबर के बीच के बताए जा रहे हैं। हालांकि, नियम यह कहता है कि रिजर्व एरिया में आग नहीं जला सकते, न ही पार्टी कर सकते हैं।
Vijay Shah Viral Video: वीडियो में पूर्व मंत्री एक शख्स को तहसीम भाई कहकर बुलाते हैं यह शख्स कहता है, ‘खूबसूरत जगह है। आज हमने यहां एक्सपेंसिव लंच किया है। दाल-बाटी शानदार बनी। बहुत ही अच्छा प्रोग्राम, शानदार। वहीं, दूसरे वीडियो की शुरुआत में पहाड़ी पर दो प्राइवेट लग्जरी कारें दिख रही हैं। एक सरकारी गाड़ी भी है। फिर दो-तीन लोग खुले में पत्थर पर बनाए कच्चे चूल्हे पर खाना पकाते दिख रहे हैं। कंडे पर बाटी भी सिक रही हैं। विधायक फिर कहते हैं, ‘सही पिकनिक तो आज है।’
Vijay Shah Viral Video: इसी बीच ये जानकारी भी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी शूटिंग के लिए टाइगर रिजर्व पहुंची हुई थी। जिसके बाद पूर्वमंत्री विजय शाह ने उन्हें खाने का न्यौता दिया था। लेकिन विद्या बालन ने उनका ये प्रस्ताव खरिज किया तो इस बात से नाराज मंत्री जी ने उनकी शूटिंग के लिए परमिशन को खरिज करवा दिया।
ये भी पढ़ें- Shivraj Singh News: शिवराज को ये जिम्मेदारी सौंप केंद्र ने दिया बड़ा संकेत, जानें अब पार्टी में मामा की क्या भूमिका