Hema meena case latest update: भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की पूर्व इंजीनियर हेमा मीणा आय से अधिक संपत्ति मामले में सुर्खियों में हैं। उसको लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की पूर्व इंजीनियर ने 11 साल की नौकरी में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी और वह भी तब जब सैलरी महज 30 हजार रुपये महीने था। इस मामले में आज फिर एक बड़ा और चौंकाने वाले खुलासे हुआ है।
Hema meena case latest update: बता दें PWD के वैल्यूएशन में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। हेमा का बिलखिरिया स्थित फार्म हाउस की कीमत 3 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं फार्म हाउस के समान की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर,जमीनों में किया इन्वेस्ट, बैंकों में कम इन्वेस्ट, परिजनों के नाम पर 40 एकड़ में फार्म हाउस है। साथ ही फार्म हाउस के साथ वेयरहाउस, पॉलीहाउस भी मिले है। वैलुएशन के दौरान टीम को रायसेन में 10 जमीनों के दस्तावेज मिले है।
ये भी पढ़ें- दमोह स्कूल हिजाब मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान, कह दी ये बड़ी बात
ये भी पढ़ें- चंद्र ने कुंभ राशि में किया प्रवेश, बनने जा रहा ये विशेष संयोग, जानें इन राशियों के जातकों पर कैसा पड़ेगा असर