उज्जैन, 11 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के वजीर पार्क कॉलोनी में स्थित अपने घर में सो रहे 60 वर्षीय हाजी कलीम खान उर्फ गुड्डू की सुबह पांच बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया, ‘‘उनके परिवार में जारी जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई। कुछ दिन पहले खान की हत्या की कोशिश की गई थी। हमने उनकी पत्नी निलोफर (51), उनके बेटे आसिफ (34) और दो अन्य जावेद शेख (28) और इमरान (31) को गिरफ्तार कर लिया है।’’
शर्मा ने बताया कि हाजी कलीम खान के एक अन्य बेटे दानिश और उसके सहयोगी सोहराब शेख को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
शर्मा ने बताया, ‘‘दोनों बेटों ने एक संपत्ति के लिए खान की हत्या की साजिश रची। इस संपत्ति की कीमत कई करोड़ रुपये है। खान दो साल पहले पार्षद थे और उनके खिलाफ 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं।’’
भाषा सं दिमो खारी
खारी