दतिया: Former Congress MLA phool singh भांडेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक फूल सिंह बरैया के एक विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बरैया एक सभा को संबोधित करते हुए दतिया के कलेक्टर और SP को चेतावनी भरे लहजे से चमड़ी में भूसा भरने की धमती देते नजर आ रहे हैं।
Former Congress MLA phool singh baraiya बरैया इस वीडियो में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर भी अपात्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। हालांकि IBC24 वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।