Shivraj Left For Goa Tour With Family

Shivraj Left For Goa Tour With Family: पूर्व सीएम शिवराज का वैकेशन मोड ऑन, परिवार सहित Goa हुए रवाना

Shivraj Left For Goa Tour With Family पूर्व मुख्यमंत्री परिवार सहित गोवा दौरे पर हुए रवाना, प्राइवेट फ्लाइट से हुए भोपाल से गोवा के लिए रवाना

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2023 / 11:30 AM IST
,
Published Date: December 29, 2023 11:06 am IST

Shivraj Left For Goa Tour With Family: भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है। इसके बाद प्रदेश की पिछले 18 साल से बागडोर संभाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब वैकेशन पर है। नया साल मनाने के लिए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित गोवा दौरे के लिए रवाना हो गए है।

Shivraj Left For Goa Tour With Family: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ प्राइवेट फ्लाइट से भोपाल से गोवा के लिए रवाना हुए। ऐसा माना जा रहा है। चुनाव में व्यस्थ रहे शिवराज अब कुछ समय खुद को और अपने परिवार को दे रहे है। इसके लिए शिवराज परिवार के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए गोवा गए है।

ये भी पढ़ें- Bhopal BRTS Corridor Will be Removed: नए साल में BRTS मुक्त होगा भोपाल, 4 प्लान बनकर तैयार

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers