Shivraj West Bangal Visit: एक दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर पूर्व सीएम शिवराज, लोकसभा चुनाव को लेकर करने जा रहें ऐसा काम

Shivraj West Bangal Visit पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम शिवराज, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठको में होंगे शामिल

  •  
  • Publish Date - February 12, 2024 / 09:04 AM IST,
    Updated On - February 12, 2024 / 09:04 AM IST

Shivraj West Bangal Visit: भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी मैदान में कूद गई है। इसके लिए जनता के बीच पहुंच नेता पहुंच गए है। वहीं पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम को पश्चिम बंगाल की कमान सौंपी है। जिसके चलते शिवराज आज एक दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे।

Shivraj West Bangal Visit: यहां शिवराज सिंह लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठकों में शामिल होंगे। हावड़ा स्थित जिला भाजपा कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कोलकाता में पार्टी के विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Shivraj West Bangal Visit: बता दें अप्रैल में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। इस बार बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है। इसी फॉर्मुले पर काम कर रही है। हर राज्य में पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने अभी से ही चुनाव के लिए कमर कस ली है। चुनावी मैदान में कूदे नेता जनता के बीच अपनी सरकार के पक्ष में अभी से ही माहौल बना रहें है।

ये भी पढ़ें- MP Budget Session 2024: विधानसभा बजट सत्र का आज चौथा दिन, वित्त मंत्री लेखा अनुदान करेंगे पेश

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें