Shivraj Singh Dance Video Viral : भगोरिया पर्व में पत्नी संग शामिल हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह, ग्रामीणों के साथ किया आदिवासी लोकनृत्य, देखें वीडियो

Former CM Shivraj Singh participated in Bhagoria festival with his wife, performed tribal folk dance with villagers, watch video

  •  
  • Publish Date - March 23, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - March 23, 2024 / 06:25 PM IST

Shivraj Singh Dance Video Viral : भोपाल। मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में भगोरिया पर्व की धूम है। जहां कई मंत्री और नेता भी इस पूर्व में शामिल हो रहे है। इस बीच, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भगोरिया पर्व में शिरकत की। शिवराज सिंह पत्नी साधाना सिंंह के साथ दिखाई दिए। बता दें कि भगोरिया पर्व आदिवासियों का प्रसिद्ध महोत्सव है।

read more : ASI Survey in Chaumukhnath Mandir : चौमुखनाथ मंदिर में मिले गुप्कालीन मंदिर के अवशेष, ASI की टीम कर रही खुदाई, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं मिलने की संभावना 

Shivraj Singh Dance Video Viral : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगोरिया मेले में शामिल हुए। इस दौरान वे लोकनृत्य करते नजर आए। शिवराज सिंह के साथ मंच पर भाजपा के कई नेताओं की मौजूदगी दिखी। शिवराज सिंह ने आदिवासी वेशभूषा भी धारण कर रखी है। पूर्व मुख्यमंत्री का भगोरिया पूर्व में डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

शिवराज सिंह ने संबोधन करते हुए कहा कि यह हमारी आदिवासी संस्कृति है। भगोरिया पर भगवान से प्रार्थना है सभी मुस्कुराते रहे आगे बढ़ते रहे। त्योहार अपने भाई बहनों के साथ आनंद के साथ मनाना चाहिए। जिंदगी में क्या रखा है चार दिन जिंदगी की है। जिंदगी के हर रंग का आनंद ले। मेरे लिए आप मेरा परिवार है। साथ ही कहा कि सबसे अच्छी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी और मोदी दादू सबसे बड़ियां नेता है और तुम्हारा मामा भी बुरा नही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp