Shivraj On Band: भैरुंदा। शनिवार को बुधनी विधानसभा के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरुंदा नगर पहुंचे। जहां वह नगर परिषद भैरुंदा द्वारा आयोजित स्वागत में कार्यक्रम शामिल हुए। साथ ही करीब 85 लाख के रोड स्वीपिंग मशीन व स्काई लिफ्ट मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शोक-संतप्त परिवार बीच पहुंचकर सांत्वना दी।
Shivraj On Band: दरअसल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर नियम लागू किए गए है। वही शादियों के सीजन के बीच बैंड-बाजे पर प्रशासन द्वारा रोका लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिना परमिशन के कोई भी बैंड-बाजे ना बजाएं। वही भैरुंदा नगर में बैंड-बाजे, ढोल-तासे के संचालको द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। इसे लेकर शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सिर्फ डीजे पर ही प्रतिबंध है, बैंड-ढोल तासे पर रोक नहीं हैं, अगर कोई रोकेंगा तो मैं देखूंगा।
ये भी पढ़ें- Bhanwar Jitendra on Kamal Nath: हाईकमान की नाराजगी पर कांग्रेस में बवाल, नाथ के इस्तीफे पर भंवर जितेंद्र का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- Kamal Nath Big Statement: अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर ये क्या कह गए कमल नाथ, शपथ लेने के बाद दिया बड़ा बयान