Reported By: Prateek Mishra
,Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates
Shivraj Singh Latest Video : खंडवा। तीन चरणों के मतदान के बाद बची हुई सीटों पर प्रचार प्रसार तेज हो गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अन्य बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता का आशीर्वाद मांगने में जुटे हुए है। आज सीएम खंडवा जिले के सिंगोट में पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम मोहन यादव को लेकर बड़ी बात कही है।
Shivraj Singh Latest Video : खंडवा जिले के सिंगोट में जनसभा को संबंध करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ की है। लाडली बहना योजना को लेकर सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मुझे खुशी है, कि हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने उस योजना को लगातार लागू रखने का वचन दिया है।”
बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंगोट में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वह कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से लाडली बहन योजना को लेकर मंच से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने योजना को लगातार जारी रखना को लेकर सीएम मोहन यादव की मंच से तारीफ की।