Former CM Kamal Nath refused to wear Gandhi cap

MP Politics : पूर्व सीएम कमलनाथ ने गांधी टोपी पहनने से किया इनकार, अब मध्यप्रदेश की सियासत में मचा बवाल, सांसद ने कह दी ये बात

पूर्व सीएम कमलनाथ ने गांधी टोपी पहनने से किया इनकार, अब मध्यप्रदेश की सियासत में मचा बवाल, Former CM Kamal Nath refused to wear Gandhi cap

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date:  September 21, 2024 / 10:53 AM IST, Published Date : September 21, 2024/10:52 am IST

अजय द्वेदी, छिंदवाड़ाः MP Politics मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे गांधी टोपी पहनने से इनकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसान न्याय यात्रा के दौरान का है। इस अब वायरल वीडियो को लेकर सियासत गर्म हो गई है। भाजपा के नेता इसे लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।

Read More : Jharkhand Internet Shutdown: आज और कल कई घंटों के लिए बंद रहेंगे इंटरनेट, ऑनलाइन कामकाज हो सकते हैं प्रभावित

MP Politics दरअसल, शुक्रवार को छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए थे। उनके स्वागत के लिए गांधी टोपी से किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया। हालांकि उनके बेटे नकुलनाथ ने इस टोपी को स्वीकार किया। उनके टोपी इनकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। मामले में बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए गांधी जी का नाम इस्तेमाल करती है।

Read More : Will Kumari Sailja join BJP? : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रभारी कुमारी शैलजा होंगी भाजपा में शामिल? चुनावी समर के बीच पूर्व सीएम ने दिया खुल्ला ऑफर

बता दें कि बीतें दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परासिया विधानसभा के नेताओं को समीक्षा के लिए अपने बंगले शिकारपुर में बुलाया था। बैठक समाप्त होने के बाद परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीकि और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि उनमें झूमा झटकी हो गई। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के दखल के बाद मामला शांत हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers