Digvijay Singh on Morena violence : मुरैना। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहें है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग करने पहुंचे लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हंगामें के तो कई बूथों पर मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है।
Digvijay Singh on Morena violence : मुरैना के मिरघान गांव में एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। यहां से तीसरी बार विवाद के दौरान पथराव की खबर सामने आ रही है। गांव के कुछ दबंगो ने वोट डालकर आ रहे एक व्यक्ति सहित तीन लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर है। इस घटना में भारतीय नौ सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। इसके चलते मतदान केंद्र पर मतदान प्रभावित हो रहा है।
Digvijay Singh on Morena violence : मुरैना हिंसा पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बसान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के मुरैना में हिंसा की एक घटना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कहते हैं, “मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की। वहां एक घटना हुई लेकिन एसपी का कहना है कि अभी वहां शांति है और मतदान सुचारू रूप से हो रहा है।”
#WATCH | On an incident of violence in Morena, Madhya Pradesh, senior Congress leader Digvijaya Singh says, “I spoke with the SP and Collector. An incident occurred there but the SP says that it is peaceful there now and voting is taking place smoothly.” https://t.co/2Fc0HRQwV3 pic.twitter.com/NKovjwUYi9
— ANI (@ANI) November 17, 2023
बता दें कि इससे पहले दिमनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मिरघान के पोलिंग बूथ 146 और 147 पर जमकर हंगामा हुआ। मतदादाओं को रोकने टोकने को लेकर 2 पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल साथ ही पोलिंग बूथ के आस पास खड़े लोगों को भी खदेड़ा। इसके बाद इस पोलिंग बूथ पर पुलिस बल को तैनात किया गया।