MP News: बीजेपी नेत्री की मौत के मामले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- 20 लाख देकर करवाई गई हत्या

बीजेपी नेत्री के मौत के मामले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप,Former CM Digvijay Singh made a big allegation in the case of death of BJP leader

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 11:43 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 12:42 AM IST

भोपालः MP News अशोकनगर के चंदेरी की बीजेपी नेता ममता यादव की गुमशुदगी और फिर मौत का मामले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए और मामले में निष्पक्ष जांच के साथ पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा की मांगकी। उन्होंने कहा कि 20 लाख रुपए की सुपारी देकर ममता यादव की हत्या कराई है।

Read More : Desi Sexy Video: शॉर्ट फ्रॉक पहनकर कैमरे के सामने आ गई देसी गर्ल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, अब वीडियो हुआ वायरल 

MP News उन्होंने कहा कि एक बहुत संगीन अपराध का प्रकरण मेरे पास आया है। जो कि एमपी और यूपी पुलिस से संबंधित है। चंदेरी की बीजेपी की नेता ममता यादव 11 सितंबर 2023 को घर से यह कहकर निकलती है कि उसे प्रयागराज में रेंजर रामपति द्विवेदी से 7 लाख रुपए लेना है। वो प्रयागराज जाती है और वहां से फोन के जरिये उसकी परिवार से बातचीत होती है। 21 सितंबर के बाद ममता का फोन बंद हो जाता है। परिजन पुलिस में रिपोर्ट करते है पर कार्रवाई नहीं होती है। इसके बाद अशोकनगर पुलिस ने कॉल डिटेल्स निकाले। चंदेरी थाना प्रभारी ने इसे एसपी को सौंपा था। उसमें 6 मोबाइल नंबर हैं, जिनसे 11 से 21 सितंबर के बीच ममता की बात हुईं। एक मोबाइल पर 10 दिन में 86 बार बातचीत हुई। एक अन्य फोन से 44 बार बात हुई। पुलिस ने इसमें जांच क्यों नहीं की, जबकि रिपोर्ट दर्ज हो गई थी।

Read More : India Bangladesh Relations: चीन के सपनों पर फिरा पानी..भारत ले उड़ा ये बड़ा प्रोजेक्ट! बांग्लादेश के बीच हुई 10 अहम समझौते

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी में प्रयागराज ज़िले में एक गुमशुदा के मरने की रिपोर्ट आई। शरीर पर टैटू के आधार पर शव चिन्हित किया गया, लेकिन शव परिजन को नहीं दिया गया। संजय द्विवेदी नाम के शख्स का मामले में लगातार नाम आया, लेकिन राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं हुई। ममता की हत्या एक बड़ा राजनीतिक खेल है। मध्य प्रदेश पुलिस उत्तर प्रदेश का मामला बात कर टाल देती है और Up पुलिस एमपी का बताकर मामले को टाल देती है। मैंने डीजीपी को पत्र लिखा है। मुझे स्थानीय पुलिस पर भरोसा नहीं है। सीनियर अधिकारी पर भी भरोसा नहीं है। हम मांग करते एक जज की देखरेख में इन्वेस्टीगेशन किया जाए।

Read More : Amarwara By Polls 2024: BJP लगाएगी चौका.. या जीतू का आखिरी मौका? क्या उपचुनाव में भी जारी रहेगा बीजेपी की जीत का क्रम, देखें रिपोर्ट 

ममता के भाई ने कही ये बात

ममता के भाई राजभान यादव ने कहा कि मैं हर जगह जाकर थक चुका हूं। अब तो हमें न्याय चाहिए। ममता ने पैन ड्राइव का जिक्र किया जिसमे कुछ था। इस पेन ड्राइव के चलते लगातार कुछ दिनों से बहन को परेशान किया जा रहा था। पैसा लेकर सेटलमेंट करने की भी कुछ लोग बात कर रहे थे घर पर आ रहे थे। हम उन लोगों को नहीं जानते हैं। हम तो सिर्फ मांग करते हैं कि हमें न्याय मिले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp