Shivraj Singh News: लोकसभा चुनाव से पहले ये क्या कह गए शिवराज जी! निजी कार्यक्रम के दौरान ठोका दावा, जानें पूरी खबर

Shivraj Singh On Loksabha Election पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 09:16 AM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 09:16 AM IST

Shivraj Singh On Loksabha Election: ग्वालियर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बेपर जीत तो मिली लेकिन पिछले 18 साल से सत्ता की कमान संभाले शिवराज सिंह चौहान को ये दायित्व न सौंपते हुए पार्टी ने मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन पूर्व सीएम शिवराज आज भी राजनीति में बहुत एक्टिव है। विधानसभा के बाद अब वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है।

Shivraj Singh On Loksabha Election: इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। एक निजी कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे शिवराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

Shivraj Singh On Loksabha Election: आगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 2014 में हम 29 में से 27 सीटे जीते थे, 2019 में 28 सीटे जीते थे और 2024 में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। हम इस तैयारी में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है। वर्तमान में छिंदवाड़ा सीट को छोड़ बाकि सभी 28 सीटों पर बीजेपी के सांसद है। छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ सांसद है। इस बाक के चुनाव में बीजेपी की प्रदेश की इस सीट पर भी नजर है। बीजेपी का कहना है कि इस साल बीजेपी पूरी 29 पर जीत का परचम लहराएगी।