Forest Minister demanded to make a Hindu nation: भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के वन मंत्री कुवर विजय शाह मंडला जिले में स्थित कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूजा पद्धति करें लेकिन हिन्दू राष्ट्र बनाएं।
उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र में बनाने में क्या तकलीफ है। हिन्दू राष्ट्र में रहकर अपनी जाती धर्म की पूजा करिए कौन मना करता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का मतलब कोई एक जात से नहीं है। हिन्दू राष्ट्र में रहकर भी हमनें कोई पूजा पद्धति के लिए मना नहीं की है। आप पूजा पद्धति करें लेकिन हिन्दू राष्ट्र बनाएं।
Forest Minister demanded to make a Hindu nation: दरअसल वन मंत्री कुवर विजय शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर मंडला पहुंचे थे। जहां उन्होने मंडला के बर्ड वाचिंग कार्यशाला में हिस्सा लिया और वाइल्ड लाइफ के प्रेमियों से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने मीडिया के सवाल यह जवाब दिया।