ग्वालियर: girl beat a man with slippers video ग्वालियर से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अधेड़ उम्र के शख्स ने एक युवती से छेड़खानी कर दी। जिसके बाद गुस्सायी युवती की मां ने और युवती ने इस व्यक्ति की बीच सड़क में चप्पलों से पिटाई कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फुलबाग चौक की है।
जानकारी के मुताबिक़ सभी ई-रिक्शा में सफ़र कर रहे थे। इस दौरान आरोप है की अधेड़ उम्र का शख्स युवती से छेड़खानी कर रहा था। इसके बाद परेशान होकर महिला और उसकी बेटी रिक्शा से नीचे उतर गए और जमकर इस शख्स को लताड़ लगाई। इसके बाद इसकी चप्पलों से पिटाई भी की।
girl beat a man with slippers video वीडियो में देख सकते हैं कि महिला शख्स से कह रही है, नीचे बैठकर माफ़ी मांग। इसके बाद युवती कहती है, पैर पकड़कर माफ़ी मांग। महिला कह रही है की ,’ तेरी बेटी के समान है, इसके बाद ये शख्स चुपचाप माफ़ी मांग कर, दुसरे ऑटो रिक्शा में बैठ जाता है। हालाकि पुलिस में अभी तक इस बात की कोई शिकायत नहीं की गई है।
ग्वालियर में एक अधेड़ व्यक्ति को युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया, जब फूलबाग चौराहे पर युवती और एक महिला ने उसे चप्पलों से पीट डाला। यह घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग चौराहे की है, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।#MadhyaPradeshNews | #gwalior pic.twitter.com/uWL55Pdel1
— Rashtriya Janbhavna (@RJanbhavna) November 29, 2024
read more: अभिनेता शरद कपूर पर महिला से बदसलूकी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज