Reported By: Prateek Mishra
,खंडवाः Palestinian Flags in Muharram Procession मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलीस्तीन का झंडा लहराए गए हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक जुलुस के दौरान फिलीस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं। बजरंग दल की ओर से इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिए जाने की सूचना है।
Palestinian Flags in Muharram Procession मिली जानकारी के अनुसार इमलीपुरा इलाके से बुधवार शाम को ताजिये का चल समारोह निकला। जो शिवाजी चौक पर पहुंचा। वहां जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस से इसकी शिकायत की। उनका आरोप है कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के समर्थन में झंडा लहराया गया है। शांति बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। शिकायत के बाद मोघट थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।