Road Accident in MP: Five people died in Chhatarpur road accident

Road Accident: ट्रक ने सवारियों से भरी टैक्सी को मारी टक्कर, सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे, कई घायल

Road Accident in MP : ट्रक ने सवारियों से भरी टैक्सी को मारी टक्कर, सड़क पर ही थम गई पांच लोगों की सांसे, कई घायल

Edited By :   Modified Date:  August 20, 2024 / 08:32 AM IST, Published Date : August 20, 2024/8:32 am IST

छतरपुर: Road Accident in MP मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 की मौके पर मौत हो गई। 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में बूढ़े और बच्चे भी शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

Read More: ISKCON Temple Raipur: पूरी हुई श्री राधारास बिहारी इस्कॉन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.. सांसद बृजमोहन ने कहा ‘इस्कॉन मंदिर ही नहीं, चरित्र का निर्माण भी करता है’

Road Accident in MP मिली जानकारी के अनुसार, घटना NH-39 हाइवे पर हुआ है। दरअसल, सवारी भरकर ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम जा रही थी। टैक्सी का नंबर UP-95 AT 2421 है। ट्रक का नंबर PB-13 BB 6479 है। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक से जुड़ी हुई और डिटेल खंगालने में जुटी हुई है।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन राशियों के होगा बेहद ही खास, जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा 

टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक थी सवारी

घटना स्थल से ये भी जानकारी सामने आई है कि हादसे का शिकार हुई टैक्सी में अपनी क्षमता से 4 गुना अधिक सवारी भरी हुई थी। ये हादसा छतरपुर जिले में कदारी के पास एनएच 39 पर सुबह 5 बजे के आसपास हुआ है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो