मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पांच चीते जंगल में छोड़े गए

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पांच चीते जंगल में छोड़े गए

मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में पांच चीते जंगल में छोड़े गए
Modified Date: February 21, 2025 / 09:24 pm IST
Published Date: February 21, 2025 9:24 pm IST

श्योपुर (मप्र), 21 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में शुक्रवार को पांच चीतों को जंगल में छोड़ा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों को उनके बाड़ों से जंगल में छोड़ दिया गया। ज्वाला को नामीबिया से केएनपी लाया गया था।

इसमें कहा गया है कि इससे जंगल में चीतों की कुल संख्या 12 हो गई है, जबकि 14 अभी भी बाड़ों में हैं।

 ⁠

बयान में कहा गया कि इससे पहले सात चीतों को जंगल में छोड़ा गया था, जिनमें दो नर चीते और बराबर संख्या में मादा तथा चार शावक शामिल थे।

इसके अनुसार पांच चीते पांच फरवरी को छोड़े गये थे जबकि दो अन्य दिसंबर में छोड़े गये थे।

केएनपी में अब 26 चीते हैं जिनमें से आठ दक्षिण अफ्रीका से, चार नामीबिया से तथा 14 भारतीय धरती पर जन्मे शावक शामिल हैं।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में