छिंदवाड़ा। Teacher did dirty things to the girl students : मध्यप्रदेश में छेड़छाड़ के अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इस अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। एक नया मामला एमपी के छिंदवाड़ा से सामने आया है। जहां अश्लील वीडियो दिखाकर स्कूल में शिक्षक ने छात्राओं से छेड़छाड़ की है। शिक्षिका के गुड टच और बेड टच की जानकारी देने के बाद ये खुलासा हुआ है।
Teacher did dirty things to the girl students : बता दें कि जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ तो ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर दी। जिसके बाद शिक्षा विभाग पूरे मामले की जांच करने गांव पहुंची। वहीं दूसरी ओर शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। ये पूरा मामला शिकारपुर के स्कूल का है।
मोहखेड़ के ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर वामनराव खापरे ने बताया, “शिकारपुर के एक स्कूल में एक शिक्षक के द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और उन्हें गलत तरह से छूने की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत पर जांच में शिक्षक दोषी पाया गया है। जांच करने के बादे प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक को निलंबित करने का कार्रवाई की जा रही है। जानकारी मिली है कि पहले भी किसी स्कूल में इन शिक्षक ने ऐसा किया है।
#WATCH छिंदवाड़ा (म.प्र.): मोहखेड़ के ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर वामनराव खापरे ने बताया, “शिकारपुर के एक स्कूल में एक शिक्षक के द्वारा छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और उन्हें गलत तरह से छूने की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत पर जांच में शिक्षक दोषी पाया गया है। जांच करने के बादे… pic.twitter.com/cpRUMVnR06
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2024
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
4 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
6 hours ago