भोपाल। MP Vidhansabha winter session : आज से मध्यप्रदेश के विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है। आज विधानसभा में कई अहम प्रस्ताव पारित किये जाएंगे। सत्र के दौरान द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि 15वीं विस में पहली बार आज अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत होगा। आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरोप पत्र सौंपेंगे ताकि सरकार जवाब देने की तैयारी कर सके।
इसके साथ ही बता दें कि 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 1,632 प्रश्न पूछे हैं। जिसमें से 713 ऑनलाइन प्रश्न पूछे गए हैं। इसके अलावा 16 अशासकीय संकल्प, 5 स्थगन प्रस्ताव दिए गए हैं। इसके साथ ही 211 ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्ताव दिए गए हैं। आपको बता दें सुबह 11 बजे सदन की कार्रवाई शुरु होगी।
Read More : ‘ऑनलाइन गेमिंग’ पर जल्द कानून लाएगी केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री ने बैठक में लिया फैसला
MP Vidhansabha winter session : आज सुबह 11 बजे दिवंगतों के निधन पर श्रद्धांजलि के साथ विधानसभा की करवाई शुरू होगी। इसके बाद प्रश्नकाल के बाद अध्यादेश को पटल पर रखा जाएगा। मप्र नगर पालिका विधि संशोधन अध्यादेश पटल पर रखा जाएगा। कई मुद्दों को लेकर आज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, सत्र हंगामेदार रहने के आसार है।
Follow us on your favorite platform: