Reported By: Niharika sharma
,इंदौरः Indore News मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़ी खभर सामने आई है। यहां भाजपा नेत्री शैलजा मिश्रा के घर के पास सोमवार देर रात गोली चल गई। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर भेजा गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां खून फैला हुआ मिला। हैरान कर देने वाली बात यह है कि फायरिंग करने वाला और घायल दोनों मौके से गायब मिले। घायल सहित फायरिंग करने वालों की तलाश छत्रीपुरा पुलिस जुटी हुई है।
Indore News मिली जानकारी इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में भाजपा नेत्री शैलजा मिश्रा का घर स्थित है। उनके घर से पास यह घटना हुई है। जिस समय यह घटना हुई है, उससे कुछ देर पहले ही विधायक उषा ठाकुर, शैलजा मिश्रा से मुलाकात कर रवाना हुई थी। गोली चलने की सूचना की बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां खून फैला हुआ मिला, लेकिन कोई भी घायल व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था। इस घटना ने स्थानीय निवासियों और प्रशासन को चौंका दिया।
जानकारी यह भी सामने आई है कि बाइक सवार तीन युवकों ने यहां गोली चलाई है। पुलिस ने घायलों की जानकारी भी जुटाई, लेकिन इस तरह के मामले में कोई युवक अस्पताल नहीं पहुंचा। फिलहाल छत्रीपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।