fire in oil tanker in highway : टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़-सागर रोड पर ऑयल से भरे टैंकर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, यहां बीच सड़क पर खड़े टैंकर से आग की लपटें निकल रही हैं। जिसके बाद हाईवे रोड पर सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। यह हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास तब हुआ जब ऑयल टैंकर वहां से गुजर रहा था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये भी पढ़ें: सतना: बेटी की शादी से दो दिन पहले उजड़ गया ‘घर संसार’, पिता की आंखों के सामने सबकुछ हो गया जलकर खाक
घटना स्थल से आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑयल टैंकर से धू धू कर आग की लपटें निकल रही हैं। लोगों की मजमा लगा हुआ, लोग इस दहशत में थे कि कहीं यह टैंकर फटी तो इतनी भीषण गर्मी में यह आग पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले सकती है, बहरहाल आग की सूचना के बाद प्रशासन मुस्तैद हुआ और आग के पास किसी को जाने से रोका गया, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
8 hours ago