fire in oil-filled tanker, long jam on both sides of Tikamgarh-Sagar highway

Watch Video: ऑयल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, टीकमगढ़-सागर हाईवे के दोनो तरफ लगा लंबा जाम

घटना स्थल से आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑयल टैंकर से धू धू कर आग की लपटें निकल रही हैं। लोगों की मजमा लगा हुआ, लोग इस दहशत में थे कि कहीं यह टैंकर फटी तो इतनी भीषण गर्मी में यह आग पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले सकती है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: May 3, 2022 11:44 am IST

fire in oil tanker in highway : टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़-सागर रोड पर ऑयल से भरे टैंकर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, यहां बीच सड़क पर खड़े टैंकर से आग की लपटें निकल रही हैं। जिसके बाद हाईवे रोड पर सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। यह हादसा बड़ागांव थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास तब हुआ जब ऑयल टैंकर वहां से गुजर रहा था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: सतना: बेटी की शादी से दो दिन पहले उजड़ गया ‘घर संसार’, पिता की आंखों के सामने सबकुछ हो गया जलकर खाक

घटना स्थल से आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑयल टैंकर से धू धू कर आग की लपटें निकल रही हैं। लोगों की मजमा लगा हुआ, लोग इस दहशत में थे कि कहीं यह टैंकर फटी तो इतनी भीषण गर्मी में यह आग पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले सकती है, बहरहाल आग की सूचना के बाद प्रशासन मुस्तैद हुआ और आग के पास किसी को जाने से रोका गया, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2022: ईद मुबारक! रायपुर-भोपाल में ईदगाह में पढ़ी गई ईद की नमाज, सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

fire in oil tanker in highway :

 
Flowers