जबलपुर, 26 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रविवार शाम को पटाखों की थोक की दुकानों में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कठौंडा इलाके में लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि उन्हें शुरू में चार दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी और यह लगभग काबू की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सक्सेना ने बताया कि चूंकि यह थोक बाजार था, इसलिए दुकानों को अलग-अलग रखा गया था और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की गई थीं।
घटनास्थल पर पहुंचे राज्य के मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि आग में केवल पांच दुकानें ही जलीं और अन्य दुकानें सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने समय रहते कदम उठाए और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश