Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident
FIR registered against 4 people including BJP candidate’s son : भिंड। मध्य प्रदेश में शक्रवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है। अब राज्य को जनता को 3 दिसंबर यानि की रिजल्ट का इंतजार है। बता दें कि मतदान की सुबह होते ही चम्बल अंचल के भिंड और मुरैना जिलों के अलग अलग क्षेत्रों से मारपीट, झगड़े और गोलीबारी की सूचनाएं सामने आई। वहीं भिंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
read more : Vinod Thomas Passes Away: दिग्गज अभिनेता का निधन, कार में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
FIR registered against 4 people including BJP candidate’s son : भिंड कांग्रेस प्रत्याशी के भाई और उसके साथी पर हमले के मामले में अपडेट आया है। राहुल भदौरिया मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी है। बीजेपी प्रत्याशी राकेश शुक्ला के बेटे समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। इन पर आरोप है कि मतदान के दिन पोलिंग बूथ के बाहर मारपीट की थी। जिसके बाद कांग्रेस समर्थक कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर बैठे थे। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समर्थकों के साथ थाने का घेराव भी किया था। जिसके बाद मेहगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई की।