भोपाल: Find out 124 Dark Spot राजधानी भोपाल में ऐसे 124 डार्क स्पॉट चिन्हित हुए हैं, जहां सड़कों पर बदमाशों को अंधेरे का ज्यादा फायदा मिलता है। राजधानी के अंदर शहर में होने के बाद भी इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हैं, इसलिए असामाजिक तत्व यहां मजमा लगाते हैं।
Find out 124 Dark Spot यही नहीं भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में आठ दिन पहले अंधेरे का फायदा उठाकर ऑटो ड्राइवर और उसके दो साथियों चलते ऑटो में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत भी की। ऑटो से उतरकर छात्रा ने वहां से भागकर अपनी इज्जत बचाई थी।
अब पुलिस ऑटो ड्राइवर और उसके साथियों की तलाश में गुजरे हुए रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर थानास्तर पर हुए सर्वे के बाद अब भोपाल पुलिस और नगर निगम इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगवाने का दावा रही है। शहर में सबसे ज्यादा ऐसे नौ स्पॉट गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में सामने आए हैं।