ग्वालियर: Rape with Guardian Permission शहर में चंद रुपयों के खातिर मां-पिता के द्वारा अपनी बेटी का सौदा नशेड़ी दोस्तों से दुष्कर्म कराने का मामला सामने आया है। 14 साल की मासूम छात्रा बीते 10 महीने से शारीरिक शोषण झेल रही थी। मासूम के मां-पिता के सामने दूसरे उसके साथ कुकर्म करते रहे। इतना ही नहीं जब वह विरोध करती, तो उसे बेरहमी से पीटा जाता था। मां-बाप की हरकतों से परेशान युवती ने अंतत: पीड़िता थाने जा पहुंची और शिकायत की। वहीं पुलिस ने बालिका की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर माता-पिता सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Rape with Guardian Permission मिली जानकारी के अनुसार सातवीं कक्षा की छात्रा रोते हुए थाने पहुंची और शिकायत की है कि उसकी मां व सौतेला पिता उसे चंद पैसों के लिए दरिंदों के सामने पेश करते हैं और वह उसके साथ गलत काम करते है। विरोध करने पर उसे मारा पीटा जाता है। बालिका की बात सुनते ही पुलिस अफसरों ने महिला अफसर की मदद से पूछताछ की, तो पीडि़ता ने बताया कि मां तथा सौतेला पिता पिछले दस माह से पैसे लेकर अपने दोस्तों रामकुमार गौड़ और बृजेश जाटव से उसके साथ गलत काम करवा रहे हैं। रात को उसके कमरे में जबरन आरोपियों को भेज देते हैं। जब वह विरोध करती है, बृजेश व रामकुमार उसे धमकाते हैं।
वहीं विरोध करने पर माता-पिता द्वारा पीटा जाता है। जिस स्कूल में मां साफ सफाई करने जाती है, उसी में उसका एडमीशन कराया है और मां हर समय उसकी निगरानी करती है कि कही मैं किसी को कुछ बता ना दूं। तीन दिन पहले जब उसने विरोध किया, तो उसे मां तथा सौतेले पिता ने बेरहमी से पीटा था। पीडि़ता का सौतेला पिता घर पर नहीं था और वह ट्यूशन की कहकर घर से निकली और सीधे थाने जा पहुंची और शिकायत की।
CM Dr. Mohan Yadav on Yuva Diwas : प्रदेश में…
6 hours agoहिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS…
8 hours ago