बेटे को पैरोल दिलवा दो बहू को संतान हो जाएगी, पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

Perol for pregnancy कैदी के पिता ने बहु को प्रेग्नेंट कराने के लिए पुलिस अधीक्षक से लगाई पैरोल की गुहार, कहा देखना चाहती हूं नाती

  •  
  • Publish Date - May 17, 2023 / 01:13 PM IST,
    Updated On - May 17, 2023 / 01:13 PM IST

Perol for pregnancy: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में निवासरत हत्या के एक मामले में ग्वालियर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी को जेल से पैरोल पर बाहर निकालने की अर्जी एक पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई। पिता का कहना है कि ग्वालियर की सेंट्रल जेल से बेटे की पैरोल वाली फाइल शिवपुरी भेजी जा चुकी है, अगर पुलिस अधीक्षक उस फाइल पर अनुशंसा कर दें तो उसका बेटा कुछ दिन के लिए जेल से बाहर आ सकता है।

Perol for pregnancy: शिवपुरी शहर के मनियर क्षेत्र में रहने वाले करीमा जाटव ने बताया कि मेरे बेटे दारासिंह जाटव की शादी को 7 साल पहले हो चुकी हैं। शादी के एक साल के अंदर ही वो मर्डर केस में जेल चला गया है। इसी वजह से मेरी बहू को बच्चे भी पैदा नहीं हो सके हैं। ऐसे में अगर मेरा बेटा पैरोल पर कुछ दिनों के लिए बाहर आ जाए, तो मुझे नाती खिलाने का मौका मिल सकेगा। करीमा ने कहा कि मेरी पत्नी की भी तबियत खराब रहने लगी है और वो भी अपने बेटे को देखना चाहती है।

Perol for pregnancy: दारासिंह की पत्नी रानी का कहना है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही मेरे पति को जेल भेज दिया गया था। कई साल गुजर जाने के बाद अब परेशानियां बढ़ती ही जा रहीं हैं, ऐसे में अगर मेरे पति कुछ दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आ जातें हैं, तो कुछ दिनों के लिए घर में खुशी का माहौल रह सकता है। जिसके चलते आज में और मेरे ससुर एसपी से पति को पैरोल पर बाहर निकलवाने के लिए मदद की गुहार लगाने आए हैं।

ये भी पढ़ें- युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8000 से 10,000 रुपए, प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा, यहां देखें पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- इलाज कराने आई युवती के साथ डॉक्टर ने किया ऐसा घिनौना काम, सहेली ने भी दिया पूरा साथ, जानें पूरा मामला

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें