दमोह: Father in Law Raped Daughter in Law हमेशा से सुर्खियों में छाए रहने वाले दमोह में इस बार एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक बुजुर्ग ने अपनी ही बहू को हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद बहू ने अपने माता-पिता साथ महिला थाना में जाकर शिकायत की, जिसके बाद ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Father in Law Raped Daughter in Law मामले में जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सिटी कोतवाली थाना में रहने वाली एक महिला पीड़ित अपने पिता के साथ आई थी, जिसने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 3 वर्ष पहले हुई थी। शादी के एक साल तक सब कुछ ठीक था, लेकिन एक साल बाद से ससुर रसीद खान लगातार उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
वहीं महिला अपने ससुर की हरकत से बचती रही, साथ मे पूरी घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। लेकिन मगर पति ने भी मामले में कुछ नहीं कहा। पीड़िता की पति की चुप्पी ने आरोपी के हौसले को हवा दे दी और रसीद खान ने बहू को हवस का शिकार बना डाला।
Read More: महीने भर में प्रदेश को मिल जाएंगे 400 से ज्यादा डॉक्टर, PSC ने 371 की सूची जारी की
वहीं, जब महिला उसका विरोध करती, तो ससुर रसीद खान उसके साथ मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता। अंतत: हारकर पीड़िता ने अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़ित महिला अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।