गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से किसानों को हुआ भारी नुकसान, कृषि मंत्री बोले – व्यापारी कर रहे थे कि गेँहू का स्टॉक इसलिए लगी निर्यात पर रोक

Farmers suffered huge losses due to ban on export of wheat, Agriculture Minister said - traders were : केंद्र सरकार के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से मध्यप्रदेश में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां किसानों को समर्थन मूल्य से भी ज्यादा अच्छे दाम मिल रहे थे

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 11:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से मध्यप्रदेश में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। एक तरफ जहां किसानों को समर्थन मूल्य से भी ज्यादा अच्छे दाम मिल रहे थे लेकिन अब मंडियों में गेंहूं के दाम गिर गए है। जिससे किसानों को भी नुकसान हो रहा है हालांकि समर्थन मूल्य पर गेंहूं खरीदी जारी है। प्रदेश में गेहूं के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने व्यापारियों को मंडी टैक्स में छूट दे दी थी और बंदरगाह तक पहुंचाने के लिए रेलवे के रैक उपलब्ध करवाए थे।

Read More: 50 lakh Loot Case in raipur: 50 लाख रुपए लूट के आरोपी ने किया सरेंडर, गिरफ्तार करने IBC24 ऑफिस पहुंची पुलिस

अब जो किसान गेहूं का अग्रिम भुगतान ले चुके हैं इन मामलों के निपटारे के लिए राज्य सरकार की केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा चल रही है। आपको बता दें कि 2 लाख टन गेहूं बंदरगाह पर रखा हुआ है और करीब 9 लाख 43 हजार 745 टन गेहूं निर्यातकों ने खरीदकर गोदामों में रखा है। कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि गेंहूं निर्यात करने के लिए भेजा था लेकिन कुछ व्यापारियों ने स्टॉक कर लिया रेट बढ़ाने के लिए इसलिये प्रतिबंध लगाया है।