Farmers protest in Jabalpur
Farmers protest in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में धान खरीदी को लेकर किसानों ने वेयर हाउस एसोसियेशन के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया और माढ़ोताल थाने के पास हाइवे मार्ग पर घंटों तक चक्का जाम कर दिया है। जिससे की जबलपुर के मुख्य बस स्टैंड से लेकर कटंगी और पाटन बायपास तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई घण्टों की समझाइश के बाद किसान माने और प्रदर्शन खत्म किया।
Farmers protest in Jabalpur : दरअसल जबलपुर में धान खरीदी मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था जिसमें जांच के लिए भोपाल से 20 सदस्यीय टीम जबलपुर आई और पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के रीजनल मैनेजर सहित चार शाखा प्रबंधकों को निलंबित किया गया था। इसके साथ ही प्रशासन ने 36 वेयर हाउसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। ब्लैक लिस्ट हुए वेयर हाउसों में शासन की बिना अनुमति के धान खरीदी हुई थी और हजारों क्विंटल धान का स्टॉक भी कर लिया गया था।
बता दें कि अब प्रशासन ने नए खरीदी केंद्र निर्धारित कर किसानों की धान खरीदने की तैयारी की है और इसी बात से नाराज किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क जाम कर दिया और यह मांग करने लगे की हमारी धान की उपज जहां पर रखी है उसे वहीं से खरीदा जाए। तीन से चार घंटे तक चले हंगामे के बाद प्रशासन की समझाइश पर किसानों और वेयर हाउस एसोसियेशन के लोगो ने दो दिनों का अल्टीमेटम देते हुए धरना समाप्त किया।