किसानों की कर्जमाफी ने तोड़कर रख दी सहकारी सोसायटी की कमर, हुआ करोड़ों रुपए का नुकसान

किसानों की कर्जमाफी ने तोड़कर रख दी सहकारी सोसायटी की कमर! Farmers loan waiver broke the backbone of cooperative society

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल: backbone of cooperative society कांग्रेस सरकार में हुई 27 लाख किसानों की कर्जमाफी ने प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी की कमर तोड़ दी है। कर्जमाफी में प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी को 2 हजार 6 सौ 86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सहकारिता विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ रुपए शेयर कैपिटल के रूप में मिले हैं। इसके बाद भी कर्ज से हुए नुकसान की भरपाई साल 2024 तक होगी।

Read More: अपनी मांगों को लेकर संविदा कर्मचारियों सहित छह संगठनों ने खोला मोर्चा, सरकार ने जारी किया दो दिन के भीतर वापस लौटने का अल्टीमेटम

backbone of cooperative society ये पैसा उन कालातीत ऋण खातों का है, जो डिफाल्ट हो गए थे। कांग्रेस सरकार ने चालू ऋण खातों का पैसा तो लौटाया था, लेकिन कालातीत ऋण खातों में तय हुआ था कि कुछ खातों में 50 और कुछ में 25 फीसदी ऋण माफी की भरपाई राज्य सरकार करेगी। बाकी पैसा यानी 50 और 75 फीसदी सोसायटी को वहन करना होगा। तब कांग्रेस सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए शेयर कैपिटल देना तय किया था।

Read More: कोर्ट ने खारिज की भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की जमानत याचिका, महिला कार्यकर्ताओं ने लगाया था छेड़खानी का आरोप

सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया का कहना है कांग्रेस सरकार में कर्ज माफ़ी से सहकारी सोसायटी की हालत खस्ता हो गई। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने 15 साल में सोसायटी में बीजेपी और संघ नेताओं को बैठाकर भ्रष्टाचार किया, जिससे सोसायटी की हालत खराब हुई।

Read More: हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम रमन सिंह को थमाया नोटिस, चुनाव के दौरान संपत्ति को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप