भोपाल: backbone of cooperative society कांग्रेस सरकार में हुई 27 लाख किसानों की कर्जमाफी ने प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी की कमर तोड़ दी है। कर्जमाफी में प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी को 2 हजार 6 सौ 86 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सहकारिता विभाग को चालू वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ रुपए शेयर कैपिटल के रूप में मिले हैं। इसके बाद भी कर्ज से हुए नुकसान की भरपाई साल 2024 तक होगी।
backbone of cooperative society ये पैसा उन कालातीत ऋण खातों का है, जो डिफाल्ट हो गए थे। कांग्रेस सरकार ने चालू ऋण खातों का पैसा तो लौटाया था, लेकिन कालातीत ऋण खातों में तय हुआ था कि कुछ खातों में 50 और कुछ में 25 फीसदी ऋण माफी की भरपाई राज्य सरकार करेगी। बाकी पैसा यानी 50 और 75 फीसदी सोसायटी को वहन करना होगा। तब कांग्रेस सरकार ने एक हजार करोड़ रुपए शेयर कैपिटल देना तय किया था।
सहकारिता मंत्री अरविन्द भदौरिया का कहना है कांग्रेस सरकार में कर्ज माफ़ी से सहकारी सोसायटी की हालत खस्ता हो गई। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने 15 साल में सोसायटी में बीजेपी और संघ नेताओं को बैठाकर भ्रष्टाचार किया, जिससे सोसायटी की हालत खराब हुई।
CM Dr. Mohan Yadav on Yuva Diwas : प्रदेश में…
4 hours agoहिमांशु की मौत के मामले में बड़ा अपडेट.. MP ATS…
6 hours ago