MP 2023 election on farmer issues: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में इस बार का चुनावी मुद्दा किसान बड़ा मुद्दा होने वाला है। इस बार किसान के मुद्दे पर चुनाव होगा। पिछली बार की तरह ही इस बार भी मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले प्रदेश के किसानों को अपने लाने की जद्दोजहद जारी है। बीजेपी और कांग्रेस द्वारा किसानों के हित में कई कदम उठाए जा रहे है साथ ही सबसे बड़ा मुद्दा ऋण माफी के भी वादे किए जा रहे है।
MP 2023 election on farmer issues: इसी कड़ी में बीजेपी का पूरा फोकस इस समय महिलाओं और किसानों पर है। प्रदेश में महिला वर्ग को लुभाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरूआत की गई है तो उधर किसानों को लुभने के लिए सरकार अब किसानों ऋण माफ करने जा रही है। एमपी में 12 जून से किसान ब्याज माफी योजना की शुरूआत होने जा रही है। 12 जून से ब्याज माफी की राशि किसानों के खाते में आना शुरू होगी। सीएम शिवराज राजगढ़ से इस योजना की शुरूआत करेंगे। जिसेलेकर राजगढ़ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है।
MP 2023 election on farmer issues: 13 जून को रायगढ़ में आयोजित होने जा रहा किसान सम्मेलन में सीएम शिवराज प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देने जा रहे है। खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शिरकत करेंगे। इस दौरान सरकार किसानों को 2 हजार 123 करोड़ रु का ब्याज माफ करेगी। जिला सहकारी केंद्रीय बैंको से किसानों के खाते में ब्याज राशि जमा होगी। जिसका लाभ 11 लाख 19 हजार डिफॉल्टर किसानों को मिलेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
3 hours ago