भोपाल। Moong procurement date extended : मध्यप्रदेश में मूंग की खेती काफी ज्यादा होती है। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन की तारीख को बढ़ाकर 5 अगस्त किया गया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दी है।
Moong procurement date extended : मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा- प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है। प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप किसानों को स्लाट बुकिंग करने के लिए दिया जा रहा है, जिससे 5 अगस्त तक मूंग का विक्रय किया जा सकेगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय सीमा को ध्यान में रखते हुए यह भी ध्यान देना है कि वर्षाकाल होने से किसानों को कोई असुविधा न हो।
प्रदेश सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि है।
प्रदेश के किसान भाइयों की मांग को ध्यान में रखते हुए तिथि में संशोधन किया है।
ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए उपार्जन की तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित थी, लेकिन किसानों के हित में निर्णय लिया है कि अब उपार्जन संबंधी समस्त जिलों में एक दिन आप…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 31, 2024