मध्यप्रदेश के किसान, उसके परिजनों ने घुटनों के बल चलकर विरोध प्रदर्शन किया

मध्यप्रदेश के किसान, उसके परिजनों ने घुटनों के बल चलकर विरोध प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 09:57 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 09:57 PM IST

देवास, 12 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में उपमंडल मजिस्ट्रेट कार्यालय परिसर में एक किसान, उनकी पत्नी और तीन बच्चों ने जमीन विवाद के कारण अपनी परेशानी को जाहिर करने के लिए घुटनों के बल चलकर प्रदर्शन किया।

किसान लक्ष्मण ने संवाददाताओं को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर दावथा गांव में उनके 1.5 एकड़ खेत का रास्ता पड़ोसी किसान ने बंद कर दिया, जिससे वह अपनी मक्के की फसल नहीं काट पा रहे हैं।

लक्ष्मण ने दावा किया कि उन्होंने, उनकी पत्नी और तीन बच्चों ने बुधवार को इस तरह का विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि अधिकारियों कई बार गुहार लगाई गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

किसान परिवार के इस प्रदर्शन का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इस बीच, एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने कहा कि किसान पड़ोसी के खिलाफ दीवानी अदालत में अपना केस हार गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करना संभव नहीं है। लेकिन मानवता के आधार पर तहसीलदार और पटवारी मौके पर जाकर समाधान निकालेंगे।’’

भाषा सं दिमो

खारी

खारी