YouTuber in such a condition: औरंगाबाद। बीते दिनों यू ट्यूब पर लाखों फ़ॉलोअर का दिल जीतने वाली औरंगाबाद निवासी 16 साल की नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई थी। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि नाबालिग तीन दिन पूर्व घर से लापता हुई थी। लापता होने का कारण पिता की डांट फटकार से नाराज होकर बिना बताये घर से गायब होना बताया जा रहा है।
तीन दिन बाद आज सूचना मिलने पर इटारसी जीआरपी ने नाबालिग को ट्रेन से बरामद कर उसके माता पिता के हवाले किया गया है। नाबालिग के परिजन ने औरंगाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। औरंगाबाद पुलिस ने नाबालिग की पहचान के लिये फोटो जीआरपी इटारसी को भेजा। जिसके बाद जीआरपी ने पूरी सक्रियता दिखाते हुये आज कुशीनगर एक्सप्रेस में सवार नाबालिग को बरामद किया।
YouTuber in such a condition: जीआरपी टीआई टांडिया ने औरंगाबाद पुलिस के साथ ही नाबालिग के परिजनों को लड़की मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे नाबालिग के माता पिता जीआरपी इटारसी पहुँचे। जहाँ लड़की को देख उसकी माता के आखों से आंसू बहने लगे। माता पिता और लड़की ने घर मिलकर खूब आंसू बहाये। नाबालिग द्वारा यू ट्यूब पर तरह तरह के वीडियो अपलोड कर फैंस फ़ॉलोअर लाखों की संख्या में बनाये हैं। नाबालिग के एक वीडियो अपलोड करते ही 10 लाख से ज्यादा फ़ॉलोअर उस वीडियो को फॉलो करते हैं।
YouTuber in such a condition: वर्तमान में नाबालिग लड़की के करीब यू ट्यूब पर 45 लाख फॉलोअर है। जीआरपी पुलिस ने लड़की को ट्रेन से बरामद कर सही स्थिति में परिजनों के हवाले किया है। परिजन लड़की को लेकर औरंगाबाद के लिये शनिवार की रात में ही रवाना हो गये है। नाबालिक और उसके परिजनों ने जीआरपी पुलिस इटारसी का धन्यवाद अदा किया है।