सीहोर (मध्य प्रदेश), 22 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक जंगल क्षेत्र में नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि के कारण फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई, जब परिवार अमरगढ़ जलप्रपात की सैर से लौट रहा था।
उन्होंने बताया कि अप्रत्याशित भारी बारिश के कारण चांदनी नदी का जलस्तर बढ़ने से भोपाल निवासी यह परिवार फंस गया।
अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलने पर वन कर्मचारी, पुलिस कर्मी और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के एक दल ने तुरंत बचाव अभियान चलाया और एक बड़ा हादसा टल गया।
भाषा सं दिमो नरेश
नरेश