नर्स बनकर जिला अस्पताल में अवैध काम करती थी महिला, पकड़ी गई रंगे हाथों तो हुआ सनसनीखेज खुलासा

नर्स बनकर जिला अस्पताल में अवैध काम करती थी महिला, पकड़ी गई रंगे हाथों! Fake Nurse Caught Red Handed in District Hospital

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 06:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बैतूल: Fake Nurse Caught Red Handed जिला अस्पताल में फर्जी नर्स बनकर दवा बेचने और अवैध वसूली करने वाली महिला पकड़ी गई है। अस्पताल प्रबंधन ने महिला को अस्पताल में रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Read More: नगरीय निकाय चुनाव में दिल खोलकर खर्च नहीं कर पाएंगे पार्षद प्रत्याशी, राज्य निर्वाचन आयोग को देना होगा खर्चे का ब्योरा

Fake Nurse Caught Red Handed बैतूल जिला अस्पताल में एक महिला खुद को नर्स बताकर आम मरीजों से इलाज और केयर के नाम पर रुपए वसूल रही थी। अस्पताल प्रबंधन शिकायतों के बाद नजर रख रहा था। इसी दौरान रंजना मर्सकोले नाम की महिला पकड़ी गई, जिसे प्रबंधन ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि महिला मैटरनिटी और बच्चा वार्ड में इलाज और केयर के नाम पर लोगों से सौ दो सौ से लेकर दो हजार तक तक की वसूली कर रही थी।

Read More: इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, कहीं इसमें तो आपका शहर शामिल नहीं? 

वहीं, नर्स की यूनिफॉर्म में पकड़ी गई महिला फर्जी नर्स बनने के पीछे अपनी निजी मजबूरी बता रही है।फिलहाल, पुलिस ने रंजना को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: असम में आफत की बारिश, भारी बारिश के चलते अब तक 54 की मौत, मौसम विभाग ने इन राज्यों में दी मूसलाधार बारिश की चेतावनी

आरोपी महिला ने बीएससी नर्सिंग का कोर्स भी किया है, लिहाजा अपने पति की मारपीट से बचने के लिए अस्पताल आती थी और वसूली करती थी।

Read More: बीजेपी ने किया नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद, सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ने कर्फ्यू वाली माता के मंदिर से की शुरुआत