Excise department team raided the forests of Mohanpur : ग्वालियर। ग्वालियर आबकारी विभाग की टीम ने मोहनपुर के जंगल में छापामार कर कंजारों के द्वारा बनाई जा रही 35 लाख रुपए की कच्ची शराब बरामद की है। दरअसल, आबकारी विभाग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि मोहनपुर के जंगल में शराब माफिया कंजरो के द्वारा कच्ची शराब तैयार की जा रही है। सूचना मिलते ही जिला कंट्रोल नियंत्रण प्रभारी मनीष द्विवेदी टीम के साथ मोहनपुर के जंगल में पहुंचे टीम को आता देख शराब माफिया जंगल का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए।
Excise department team raided the forests of Mohanpur : जब टीम ने पैरों से जमीन को थपथाया तो जमीन के अंदर दो ड्रम कच्ची शराब से भरे गड़े हुए मिले। जिसे प्लास्टिक के हेडपंप की मदद से कच्ची शराब को बाहर निकाला। वही 35 हजार लीटर गुड लहन बरामद हुआ। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। 200 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और कच्ची शराब बनाने का सामान को जप्त किया गया है।
शराब माफिया के द्वारा जंगल की लकड़ियां काट कर इस कच्ची शराब को तैयार किया जा रहा था। मौके पर से कई कटी हुई लकड़ियां टीम को मिली है। फिलहाल आबकारी टीम ने शराब माफिया के खिलाफ तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।