आगामी ​आदेश तक 8 वीं, 9 वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आगामी ​आदेश तक 8 वीं, 9 वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित! Examination of Colleges and Schools Canceled, District Administration Issues Order

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 07:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST
One time fee for Recruitment Exam

One time fee for Recruitment Exam

खरगोन: Examination of Colleges Canceled रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बाद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि हालात पर काबू पाने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की टीम हर संभव कोशिश कर रही है। पथराव करने वालों के खिलाफ कल प्रशासन की टीम ने कार्रवाई भी की है। वहीं, हालात को देखते हुए शहर में लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है, साथ ही कक्षा 8 वीं, 9 वीं और कॉलेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। इस संबंध में जिला कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह से ही केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़

Examination of Colleges Canceled बता दें कि मध्यप्रदेश का खरगौन मजहबी आग में जल रहा है, दो समुदायों की हिंसा में शहर का एक हिस्सा जल कर खाक हो गया है। 30 से ज्यादा मकान जल चुके हैं। एसपी सिद्धार्थ चौधरी को उपद्रवियों की गोली लगी है, 6 पुलिसवाले भी जख्मी हैं। 70 से ज्यादा परिवार फिलहाल बेघर हैं। खरगौन में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात कर दी गई है।

Read More: रामनवमी के बाद ग्रहों में हुआ बड़ा बदलाव, इन राशि के जातकों को कार्य क्षेत्र में मिलेगी सफलता, धनलाभ की भी संभावना

दरअसल खरगौन में श्रीराम शोभायात्रा पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव किया गया। रात करीब 9 बजे मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन देर रात 12 बजे फिर हिंसा भड़क गई। आनंद नगर, संजय नगर मोतीपुरा में घर फूंक दिए गए, कुछ घरों में लूटपाट भी की गई। पुलिस कुछ समझती इस बीच पुलिस पर ही दंगाईयों ने पथराव शुरु कर दिया।

Read More: प्रति बोरी 50 रुपए तक बढ़े सीमेंट के दाम, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते कंपनियों ने लिया ये फैसला